हमेशा लीक से हटकर फिल्मों का निर्माण करने वाले फ़िल्म निर्माता व वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार ने एक और नई भोजपुरी फिल्म का निर्माण शुरू कर दिया है। इस फिल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर उत्तर प्रदेश के जिला भदोही चल रही है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी सिने जगत की टॉप अदाकारा माही श्रीवास्तव नजर आने वाली हैं। वह टाइटल रोल 3 स्टार बहुरिया के रूप में अपने फैंस व आडियंस का दिल की धड़कन बढ़ाने वाली हैं। इस फिल्म की टैगलाइन सास हवलदार और बहु थानेदार की नई कहानी…भी बहुत ही शानदार है। माही श्रीवास्तव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से शूटिंग की जानकारी अपने फैंस के साथ साँझा की है। जहाँ पर उन्होंने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘मुहूर्त 3 स्टार बहुरिया… थैंक्स टू प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार सर…’,
Trending
- 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने PAK, ISI और लश्कर पर किए कई खुलासे
- सगा भाई बनकर जालसाज ने की 150 करोड़ की जालसाजी
- मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी थे डा: मुखर्जी – राजेश त्रिपाठी
- शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का इस साल का पहला बोलबम गीत ‘दूल्हा दिहा अपने जइसन’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
- गोरखपुर में योग प्रशिक्षक तैयार कर रहे हैं योग गुरु डॉ० विनय मल्ल
- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत – आदित्यदेव मिश्र
- मुख्यमंत्री के साथ वृक्षारोपण, बेबीनार में नगर पंचायत बड़हलगंज हुए शामिल
- मोहर्रम की 10 वीं पर, इमाम हुसैन को कर्बला में शिद्दत के साथ की गई शहादत