गोरखपुर। पिपराइच क्षेत्र के ग्राम बरईपुर में सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली पनीर बनाए जाने की फैक्ट्री को पकड़ा और फैक्ट्री में बन रहें फर्जी सामानों को नष्ट कराया। कुछ सैंपलिंग हुई फैक्ट्री का कोई रजिस्ट्रेशन कागज भी नहीं था। यह लंबे अरसे से नकली पनीर बनाकर क्षेत्र में शादी विवाह में थोक रूप से सप्लाई कर रहा था। छापे के दौरान सहायक आयुक्त सुधीर कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र श्रीवास्तव, अंकुर नागेंद्र, आशुतोष, उमाशंकर, विनय, प्रतिमा, श्रीनिवास, विद्यानंद, स्वामी नाथ, नागेंद्र, कमल नारायण छापे में शामिल रहें । पाउडर दूध, सैकरीन, ग्लूकोस, डिटर्जेंट, व्हाइटनर, के नमूने लिए गए छापे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सबको मालूम हो गया है कि नकली पनीर भी बनता है। अब सब लोग पनीर खरीदने में विशेष सावधानी बरतेंगे। यहां से पनीर भारी मात्रा में आसपास के शहरों में सप्लाई किया जा रहा था, जिसका भंडाफोड़ आज हुआ है।