Breaking News: यूपी के गाजीपुर में हाइटेंशन लाइन से करंट लगने के कारण 4 लोगों की मौत और अन्य कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की दु:खद सूचना है !
सरकार और बिजली विभाग इसके लिए एक-दूसरे को ज़िम्मेदार न ठहराये बल्कि जाँच बिठायें !
इन मौतों के लिए उत्तरदायी लोगों को बर्खास्त करे !
साथ ही सरकार बार-बार बिजली जाने और 24 घंटे बिजली न आने के ख़िलाफ़ हो रहे धरना-प्रदर्शन का संज्ञान ले !
यदि इस सरकार ने बिजली उत्पादन का नया प्लांट लगाया होता या पूर्व में बने बिजली घरों को ठीक से चलाया होता !
उत्पादन बढ़ाया होता तो प्रदेश की ऐसी बदहाली न होती !
सोलर प्लांट की सुध न जाने राज्य सरकार को कब आयेगी !