डीपीआईएएफ- एनजीओ (दादा साहब फाल्के आइकन अवार्ड फिल्म्स ऑर्गनाइजेशन) के संस्थापक एवं चेयरमैन कल्याणजी जाना द्वारा शनिवार की रात तीन प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोहों का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन कल्चर और टूरिज्म शिखर सम्मेलन 2025 के अंतर्गत किया गया। इस अवसर पर दूसरे डीपीआईएएफ ओटीटी इन्फ्लूअन्स, यूट्यूबर आईकॉन आवार्ड 2025, 5वे डीपीआईएएफ लाइफस्टाइल आईकॉन आवार्ड 2025 और पहले डीपीआईएएफ भोजपुरी गोल्ड अवॉर्ड 2025, जैसे तीन प्रमुख पुरस्कार समारोह आयोजित किए गए। इन समारोहों में कला, संस्कृति, डिजिटल मीडिया और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले BBnews के एडिटर ब्रजेश मेहर को डीपीआईएएफ भोजपुरी गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया गया। मीडिया जगत से जुड़े BBnews के एडिटर ब्रजेश मेहर को कोठारी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन एवं समाजसेवी गणपत कोठारी, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल शेट्टी, शिवसेना(यूबीटी) के प्रावक्ता आनंद दुबे, भाजपा महाराष्ट्र के प्रवक्ता और मुंबई सचिव विनोद शेलार और कल्याणजी जाना के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया। ब्रजेश मेहर ने कहा कि कल्याणजी जाना ने मुझे इस सम्मान के काबिल समझा इस के लिए में उनका तहेदिल से धन्यवाद करता हूं। इस पुरस्कार के संस्थापक कल्याणजी जाना ने कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है जो मैं इन सभी महविभूतियों को सम्मानित कर पा रहा है। ये इन सभी का सहयोग है जो मैं इस तरह का पुरस्कार समारोह कर पा रहा है।
इस मौके पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज्य उपाध्यक्ष एवं डीपीआईएएफ के राष्ट्रीय विधिक सलाहकार हाजी सैफ शेख, कोठारी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन एवं समाजसेवी गणपत कोठारी, नबद अल इमारात के चेयरमैन डॉ. खालिद अल बलूशी, वीवीआईपी के संस्थापक और सीईओ डॉ. कबीर केवी, दुबई के स्कायमास्टर एविएशन के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्ञान सिंह, लीजेंडरी आइकॉनिक अवॉर्ड विजेता अली खान, आर्ट मीडिया एड्स के फाउंडर सुनील सेठी, राजा कैमूर ब्रेवरीज़ के सीएमडी डॉ. जी. राजा जशवाल, स्किल इवेंट्स के चेयरमैन श्यलेन्द्र जिंदल, और कर्नाटक सरकार के एसीसीआई बोर्ड के सदस्य एवं कार्यकारी चेयरमैन सूरी मिराडे समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। डीपीआईएए टीम की ओर से कल्याणजी जाना (फाउंडर एवं चेयरमैन), अंकिता बंबुलकर जाना (ग्लोबल प्रेसिडेंट), नघमा खान, सौम्य रंजन प्रधान, डॉ. गौरव अनिल शाह (ऑनररी), शिव आर्यन, शिल्पा चौहान, लॉर्ड दास, मोहम्मद शेख आसिफ, इनामुल हक, अदिति खत्री, चेतन भट्ट, डॉ. मुकेश भाटिया, अमित डोडवानी, सलीम भाई, जकारिया लकड़वाला, जसविंदर चीमा, अजरा खान, संजय गुप्ता, देव वर्मा और एन.के. नरेश ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा, संस्था का अब तक का सबसे बड़ा डीपीआईएएफ पुरस्कार समारोह आगामी 28 जुलाई को दुबई में आयोजित किया जाएगा। इसी के साथ दुबई में ‘अविका बॉलीवुड कैफे’, ‘अविका इन्वेस्टमेंट दुबई’ और ‘अविका रियल एस्टेट दुबई’ की शुरुआत भी की जाएगी।