“खनन अधिकारी की मेहरबानी से राजस्व की चोरी थमने को नहीं ले रही हैं नाम”
गोरखपुर के चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में खनन माफियाओं पर खनन अधिकारी मेहरबान रात दिन चारागाह और सीलिंग की जमीनों पर खनन कार्य जोरो पर शिकायत कर्ताओं का आरोप की शिकायत के फोन करिए तो खनन अधिकारी फोन नहीं उठते है। खनन अधिकारी की मेहरबानी से राजस्व की चोरी थमने का नाम नहीं ले रही हैं।