“सहजनवा चौराहे पर हंगामा देख भाई पहुंचा थाने”
“समझौते के बाद प्रेमी संग चली गई प्रेमिका”
“10 जून को शादी कर ससुराल पहुंची थी विवाहिता”
संवाददाता– एस.पी. सिंह
सहजनवा, ( गोरखपुर ) ।
ससुराल पहुंची विवाहिता शुक्रवार को भोर में 4 बजे के करीब पति को धोखा देकर फरार हुई। युवती को भाई ने गोरखपुर में पकड़ लिया था, और उसे घर ला रहा था। अपराह्न में 1 बजे के करीब जैसे ही प्रेमिका प्रेमी सहजनवा चौराहे पर पहुंचे तो दोनों मिलकर भाई से हंगामा करने लगे। इसके बाद परेशान भाई सहजनवा थाने पर पहुंच कर मौखिक शिकायत कर दिया।
पुलिस प्रेमी और प्रेमिका को थाने पर लाई। पुलिस ने विवाहिता से पूछताछ किया तो बताया कि घनघटा थाना जिला संतकबीरनगर के एक गांव के रहने वाले है। दोनो 6 वर्ष से प्रेम करते है। विवाहिता ने बताया कि परिजन जबरजस्ती शादी किया है। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग भी थाने पर पहुंच गए। लेकिन विवाहिता ससुराल जाने के लिए इंकार करते हुए प्रेमी संग जाने को तैयार थी। पुलिस ने दोनो बालिग होते देख कोई भी कानूनी कारवाई करने से इंकार कर दिया। इसके बाद विवाहिता ने अपने ससुराल के लोगो से समझौता कर प्रेमी संग चली गई।
इस संदर्भ में उपनिरीक्षक धनश्याम उपाध्याय ने कहा कि प्रेमी प्रेमिका बालिग थे, और और ससुराल पक्ष के लोगो के समझौता कर प्रेमी संग चली गई।
Like this:
Like Loading...