दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म “हमार नाम बा कन्हैया” का ट्रेलर गिरिराज म्युज़िक पर रिलीज, मल्टिप्लेक्स सिनेमा में होगी रिलीज,
भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर निर्माता मुकेश गिरी रिंकू की बहुप्रतीक्षित फिल्म “हमार नाम बा कन्हैया” की चर्चा इसके टीजर के लांच के समय से हो रही है और अब इसका ज़बर्दस्त ट्रेलर गिरिराज म्युज़िक चैनल पर रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शकों का बहुत अच्छा रेस्पांस मिल रहा है. मुम्बई मे इसके ट्रेलर लॉन्च पर दिनेश लाल यादव सहित फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी. जितने लोगों ने भी ट्रेलर देखा इसकी कहानी इसकी मेकिंग और इसके प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा की.
भोजपुरी भाषा की यह एकदम अलग फिल्म है. दर्शकों को इसका ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है. ‘हमार नाम बा कन्हैया’ में दिनेश लाल यादव का बिल्कुल अलग कैरेक्टर नजर आएगा, निरहुआ के फैंस अभी से फिल्म के लिए उत्साहित हैं.
सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ का ट्रेलर गिरिराज म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. ट्रेलर से काफी हद तक फिल्म की कहानी का सुराग मिलता है. एक बैंक में चोरी के दौरान लुटेरे वहां के सिक्योरिटी गार्ड कन्हैया (दिनेश लाल यादव) को ले जाते हैं. जो बाद में बेहोश पड़ा मिलता है और पुलिस उसे पकड़ लेती है. कन्हैया से पूछताछ शुरू होती है जिसमें कन्हैया के रूप में दिनेश लाल का खास अंदाज देखने को मिलता है. बैंक की य़ह लूट रहती है या साजिश इसका खुलासा फिल्म देखकर होगा.
फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ के निर्माता मुकेश गिरी रिंकू, निर्देशक विशाल वर्मा हैं. फिल्म की कहानी पटकथा राहुल रंजन और सुशांत मिश्रा ने लिखे है और संवाद शशि रंजन द्विवेदी का है. फिल्म का म्यूजिक संजय मिश्रा और पवन मुरादपुरी का है, गीतकार डॉ सागर हैं.
फिल्म में दिनेश लाल यादव के अलावा संजय पांडे, समर कत्यान,अयाज खान,अमृता पाल जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे. फिल्म की खास बात यह है कि इसकी शूटिंग लखनऊ, मलीहाबाद, आजमगढ़ के साथ लंदन में भी की गयी है.
दिनेश लाल यादव ने बताया कि हम सब ने कुछ नया करने का प्रयास किया है. फिल्म की टीम ने इसको मल्टिप्लेक्स सिनेमा घरों में रिलीज करने की योजना बनाई है. फिल्म की कहानी इतनी बढ़िया है कि इस मे 8-9 गाने नहीं है ब्लकि सिर्फ एक गीत है. निश्चित रूप से भोजपुरी दर्शकों को य़ह सिनेमा आनंद देगा और ऑडिएंस जो बदलाव चाहती थी वह इस सिनेमा से शुरू हो गया है. फिल्म की रिलीज डेट का जल्द एलान किया जाएगा.