लखनऊ। पूर्व सांसद धनंजय सिंह डबल मर्डर के आरोप से हुए बरी, जौनपुर कोर्ट ने 15 साल पुराने मामले में सुनाया फैसला।
केराकत थाना क्षेत्र में संजय निषाद व नंदलाल निषाद की हुई थी हत्या।
हत्या के मामले में पुलिस ने धनंजय सिंह समेत 5 को बनाया था आरोपी।
हत्या के मामले की जांच CBCID ने कर चार्जशीट दाखिल की थी।
कोर्ट ने सबूतों को देखते हुए धनंजय सिंह निर्दोष करार दिया।