इज़राइली अख़बार “Israel Hayom” के मुताबिक, सऊदी अरब ने ईरान के खिलाफ इज़राइल को खुफ़िया तौर पर सहयोग दिया है। रिपोर्ट के अनुसार :-
🔸 रियाद ने इज़राइल को रडार डेटा और इंटेलिजेंस जानकारी मुहैया कराई।
🔸 इसके अलावा, इज़राइली जेट विमानों के लिए सऊदी अरब ने अपनी उत्तरी हवाई सीमा भी खोल दी।
🔸 इस पूरे अभियान में अमेरिका की अगुवाई में सऊदी अरब, यूएई और जॉर्डन ने भी सहयोग किया।
यह ख़ुलासा उस वक्त सामने आया है जब सऊदी अरब सार्वजनिक मंचों पर इज़राइली हमलों की निंदा कर रहा है, लेकिन अंदरखाने कुछ और ही चल रहा है।