गोरखपुर। यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु लिंक एक्सप्रेस-वे पर स्पीड राडार गन से चेकिंग कर नियत स्पीड ( नियत स्पीड चार पहिया वाहन के लिये 100 किलोमीटर प्रति घंटा एवं बड़े वाहन के लिए 80 किलोमीटर प्रति घंटा ) से ज्यादा की गति में चलने वाले 15 वाहनों का चालान किया गया । यह कार्यवाही निरंतर रुप से लिंक एक्सप्रेस-वे पर अलग-अलग स्थान पर नियमित रूप से की जायेगी।शहर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 941 वाहनों का एम0वी0एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान किया गया ।