समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कन्नौज के लोकप्रिय सांसद अखिलेश यादव का जन्मदिन पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम व महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी सहित उपस्थित पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर एक दूसरे को केक व मिठाई खिलाकर मनाया गया सभी उपस्थित नेताओं ने माननीय अखिलेश यादव के लम्बी आयु की भगवान से प्रार्थना किया तत्पश्चात बेतियाहाता स्थित जीडीए पार्क में पौधारोपण किया गया पुरे जनपद में आज 1 जुलाई से 7 जुलाई तक गांव गांव पौधारोपण कार्यक्रम चलेगा सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मिशन और विज़न से निर्मित विकास और समृद्धि का “समाजवादी पथ” हर युवा, बहुजन, पिछड़े, अल्पसंख्यक, वंचित, शोषित के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का आधार है। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को हार्दिक बधाई, हम सभी समाजवादी लोग आपके स्वस्थ, सुखद व दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जिला महासचिव रामनाथ यादव अवधेश यादव प्रहलाद यादव रजनीश यादव जफर अमीन डक्कू मनुरोजन यादव इनामुल्लाह खान मिर्जा कदीर बेग रुपावती बेलदार दुधनाथ मौर्य मुन्नीलाल यादव अखिलेश यादव रामजतन यादव बृजनाथ मौर्य हीरालाल यादव देवेंद्र भूषण निषाद जितेंद्र यादव संजय पहलवान राघवेंद्र तिवारी राजू सुरेंद्र निषाद अशोक चौधरी सच्चिदानंद यादव राहुल गुप्ता जावेद खान रामललित यादव मैना भाई जयप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे