*_गोरखपुर से होकर चलायी जाए राजधानी एक्सप्रेस : रवि किशन शुक्ला_*
*लोकसभा में उठायी मांग*
गोरखपुर। सदर सांसद रवि किशन ने गोरखपुर और आसपास के लोगों के सुमग रेलयात्रा को लेकर मंगलवार को लोकसभा में नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ वाया बलिया राजधानी एक्सप्रेस को गोरखपुर से होकर चलाने की मांग की। सांसद के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने इस संबंध में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर में रेल सुविधाओं में उल्लेखनीय विस्तार हुआ है। गोरखपुर पूर्वांचल का सबसे महत्वपूर्ण महानगर है। गोरखपुर से जुड़े बीस जिले और बिहार तथा नेपाल के लोग रोजाना बड़ी संख्या में महानगर पहुंचते हैं। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन यात्रियों का खासा दबाव रहता है। हर रोज बड़ी संख्या में लोग दिल्ली के लिए यात्रा करते हैं। लंबे समय से गोरखपुर से राजधानी एक्सप्रेस चलाने की आवश्यकता महसूस हो रही है। गोरखपुर से जुड़े कई जिलों के हजारों यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को सप्ताह में चार दिनों तक गोरखपुर से चलाया जाना चाहिए।