*हाथरस हादसा : 100 से ज्यादा की मौत, फिर भी क्यों ‘भोले बाबा’ पर दर्ज नहीं हुई FIR, सामने आई ये वजह*
यूपी के हाथरस में मंगलवार को भोले बाबा का सत्संग हो रहा था। इस बीच भगदड़ में 116 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। लेकिन इस एफआईआर में सत्संग करने वाले भोले बाबा का नाम शामिल नहीं है।
*लोग सवाल उठा रहे हैं कि एफआईआर में ‘भोले बाबा’ का नाम क्यों नहीं है ?*
सरकारी सूत्रों की मानें तो जिस वक्त यह घटना हुई तब बाबा वहां से चले गए थे, इसलिए FIR में उनका नाम नहीं है। दूसरी बात ये कि ऐसे आयोजनों में आयोजक की भूमिका होती है, प्रवचनकर्ता की नहीं। यह आयोजनकर्ता को देखना होता है कि कितने लोग आएंगे, कैसे बैठेंगे और कहां खड़े रहेंगे। प्रशासन के संपर्क में आयोजक ही रहते हैं, बाबा नहीं।इन्हीं सब वजहों से अभी तक बाबा पर एफआईआर नहीं हुई है।