स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज पिंक बस ट्वायलेट का उद्घाटन मा0 महापौर जी डाॅ0 मंगलेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में पं0 दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर की कुलपति श्रीमती पूनम टंडन द्वारा किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के दृष्टिगत स्वच्छ भारत मिशन नगरीय-एन0यू0एल0एम0 कन्वेन्स के तहत महानगर की मातृशक्तियों की सुविधा के लिए नवाचार के दृष्टिगत पिंक बस ट्वायलेट नगर निगम, गोरखपुर द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मूल थीम 3 आर (रियूज, रिड्यूज, रिसाइकिल) के आधार पर पुरानी कबाड बसों का पुर्नउपयोग करते हुए इन पिंक बस ट्वायलेट निर्माण कराया गया है।
3 आर (रियूज, रिड्यूज, रिसाइकिल) के दृष्टिगत नगर निगम गोरखपुर द्वारा पुरानी कबाड बसों को क्रय कर, इसका पूरी तरह कायाकल्प करते हुए आधुनिक तरीके के पिंक ट्वायलेट बनाये गये है, जिसमें विभिन्न प्रकार की सुविधाए महिलाओं को मिल सकेगी।
पिंक बस ट्वायलेट में प्रसाधन व्यवस्था के साथ ही एक छोटे कैफेटेरिया को भी जगह दी गयी है। इस कैफेटेरिया में अल्पाहार की व्यवस्था का लाभ महिलाए ले सकेंगी।
पिंक बस ट्वायलेट एवं कैफेटेरिया का संचालन स्वयं सेवी संस्थाओं की महिला समूहो द्वारा किया जाएगा। ताकि महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु शासन की मंशा को बल दिया जा सके और महिलाओं को इस नवाचार द्वारा आय का एक नवीन साधन उपलब्ध हो सकें। यह व्यवस्था पूरी तरह सर्कुलर इकोनाॅमी पर आधारित है, जिसके लिए पे एण्ड यूज के सिद्वान्त पर सेवाए समर्पित की जाएगी।
सम्पूर्ण पिंक बस ट्वायलेट में सोलर सिस्टम के द्वारा प्रकाश एवं पंखे को संचालित करने की व्यवस्था की गयी है। साथ ही ट्वायलेट से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाए यथा वाश बेसिन, दर्पण, पानी की टंकी आदि भी स्थापित किये गयें है।
पिंक बस पूरी तरीके से फि कल स्लज एवं सेप्टिक मैनेजमेन्ट के मानको के अनुरूप निर्मित किया गया है। साथ ही ट्वायलेट को स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्धारित सभी मानको के अनुसार व्यवस्थित किया गया है।
इन पिंक ट्वायलेट को महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलो पर स्थापित कराये जाने की व्यवस्था की गयी है। ताकि महिलाओं को उनकी आवश्यकता पर प्रशासन हेतु सुरक्षित स्थल उपलब्ध हो सके।
उक्त पिंक बस ट्वायलेट को बुद्व गेट रामगढ ताल एवं युनिवर्सिटी चैक से सिटी माल रोड पर संचालित किये जाने की व्यवस्था की गयी है।
कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त श्री दुर्गेश मिश्रा, उप नगर आयुक्त डाॅ0 मणि भूषण तिवारी एवं डूडा की महिला समूहों की महिलाएॅ जो कि इसे संचालित करेंगी, उपस्थित रही।
Trending
- गैर इरादतन हत्या के मामले अपराधी को 10 वर्ष का कारावास
- महिला सिपाही की शिकायत से मचा हड़कंप, इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
- निर्माता गुरुविंदर सिंह और निर्देशक संजीत कुमार की फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ का ट्रेलर शुजाय म्यूजिक ने किया रिलीज
- असामाजिक तत्व ने बाबा साहब की प्रतिमा की उंगली तोड़ी जनता में आक्रोश
- मारपीट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज
- विरासत गलियारे का सड़क चौड़ा होगा साढे बारह मीटर
- 15 फीट लंबे अजगर को बच्चों ने बनाया खिलौना
- ब्राह्मण महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक गाना सोशल मीडिया पर वायरल