लाशों के ढेर देखकर, कांस्टेबल को आया हर्ट अटैक
इस हैंडसम हंक का नाम था रवि यादव।
*रवि यादव की हर्ट अटैक से मौत हो गई।*
रवि कांस्टेबल थे, इनको भगदड़ के अलर्ट के बाद लाशों के ढेर में ड्यूटी पर लगाया गया था।
दरअसल, रवि यादव को लाशों के ढेर देखकर इतना आघात पहुंचा कि ये बर्दास्त न कर सके, विचलित हो गए, हर्ट अटैक हुआ, तबियत बिगड़ी और इस दुनिया को अलविदा कह दिए।
*ये होता है हिंदू , जो हिंसा करना तो बहुत दूर है, हिंसा अपनी आंखों से देख भी नहीं पाता।*
आपको विनम्र श्रद्धांजलि 💐
#Hathras #RaviYadav