सूचना, प्रशासन एवं जनसंपर्क केंद्र
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय
नाथपंथ पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए किया आमंत्र गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने आज उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से गोरखनाथ मंदिर में शिष्टाचार भेंट की तथा उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
मुलाकात के दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय द्वारा 27 व 28 जुलाई को आयोजित किए जाने वाले नाथ पंथ पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया। कुलपति ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनका आमंत्रण स्वीकार किया है।
इसके साथ ही कुलपति ने विश्वविद्यालय में स्थापित महायोगी गुरु श्रीगोरखनाथ शोधपीठ में स्थापित होने वाले नाथ पंथ संग्रहालय के बारे में भी मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।
इस भेंट के दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित शैक्षणिक, शोध एवं परीक्षा संबंधी गतिविधियों के बारे में माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया। कुलपति ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने संतोष व्यक्त करते हुए परीक्षा में और सुधार लाने की बात कही।