नहर टूटा,फसल जलमग्न
…. किसानों का आरोप यह कैसी मरम्मत बारिश ने ही खोल दी पोल
गोला । गगहा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सरयू नहर किसानों के लिए आफत बन गया है।नहर में पानी आने के साथ मानसूनी बारिश के होने से नहर ने दो जगहों पर टूट गई।जहां ग्रामीणों के सहयोग से एक जगह अथक प्रयास से नहर के कटाव वाले स्थान को भरकर रोका गया वहीं दूसरे जगह के कटाव स्थान पर पानी की बहाब तेज होने के साथ विभाग के जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचने के कारण किसानों में आक्रोश है।
…. गेरुआखोर में रात में टूटा,सुबह पहुंचे जिम्मेदार
गगहा क्षेत्र के टिकरी बाऊपार के पास सरयू नहर शुक्रवार की देर रात टूटने से किसान काफी परेशान दिखे सूचना के बाद मौके पर जिम्मेदार पहुंचे।ग्रामीणो के अथक प्रयास से उसे बांधा गया।लेकिन आगे ग्राम पंचायत डिहुलपार के गेरुआखोर में नहर टूटने से किसानों की फसल जलमग्न हो गया।किसानो ने आरोप लगाया है कि रात में ही सूचना देने के बाद भी मौके पर सुबह जिम्मेदार पहुंचे।गेरुआखोर में सुबह से मजदूर कटाव रोकने के लिए प्रयासरत हैं।वही बाऊपार टिकरी में रात में अथक प्रयास से कटाव को रोका जा सका।चिमचा में हो रहे रिसाव को बन्द करने के लिए कर्मचारी व मजदूर लगे हुए हैं।
नहर नहीं यह किसानों के लिए आफत है
गगहा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सरयू नहर की बांसगांव रजवाहा शाखा अब किसानों के लिए आफत बनता जा रहा है।किसानो ने बताया कि अभी कुछ माह पूर्व गेहूं की फसल के बुआई के समय नहर के टूटने से किसानों की काफी क्षति हुई थी उस समय विभाग के जिम्मेदार फसल क्षति की भरपाई के लिए आश्वासन दिया था लेकिन वह कोरा आश्वासन ही सिद्ध हुआ।अभी दो दिन पहले धान की रोपाई कार्य पूरा हुआ था कि नहर पुनः टूट गया जिससे किसानों की फसल जलमग्न हो गई।लेकिन जिम्मेदार सूचना के बाद गेरुआखोर नहर पर सुबह पहुंचे।
….. मरम्मत के बाद भी नहर नहीं झेल पाई पानी पुनः उसी जगह टूटा
गगहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिकरी निवासी दिलीप दूबे व पंकज तिवारी ने बताया कि बार बार विभाग के जिम्मेदार को नहर के कटान स्थान को मजबूत करने की बात कही लेकिन जिम्मेदारो ने बात अनसुनी कर दी।लगभग एक माह पूर्व नहर का मरम्मत हो रहा था जो नहर के अन्दर से मिट्टी लेकर उसको भर दिया गया।विभाग के जिम्मेदार को बताया गया लेकिन बात अनसुनी कर दी।जिसका परिणाम सामने है।
….29जून को पानी छोड़ा गया था नहर में
सरयू नहर के बांसगांव रजवाहा में 29जून को पानी छोड़ा गया था।पांच जुलाई को सुबह गगहा क्षेत्र मे होकर गुजरने वाली नहर में पानी पहुंची।
…. किसानों ने ठेकेदार की मनमानी की शिकायत जिम्मेदार से किया था
किसानों ने बताया कि हम लोग ठेकेदार की शिकायत विभाग के जिम्मेदार से किया गया था लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं किया।अभी कुछ दिन पूर्व नहर का मरम्मत ठेकेदार द्वारा करवाया गया लेकिन पानी आते ही नहर टूट गई लेकिन जिम्मेदार अभी भी चुप्पी साधे हुए हैं।
इस सन्दर्भ में एसडीओ देवानंद श्रीवास्तव ने कहा कि देर रात में बाऊपार टिकरी में कटाव के बन्द करवाने में काफी मशक्कत से बन्द हुआ।सूचना मिलने पर सुबह गेरुआखोर पहुंचकर कटाव को रोकने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं।वही चिमचा में भी मजदूर लगे हैं।अब रात में भी नहर का देखभाल किया जायेगा।