ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ
राजधानी लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से बचा।कल से हो रही बारिश का दिखा कहर ।तेज बारिश से गिरी दीवार बालबाल बचे लोग।बाजार खाला थाना क्षेत्र बक्कल मिल एरिए में गिरी दीवार।दीवार गिरने में बालबाल बचे लोग और एक बड़ा हादसा होने से बचा।दीवार की चपेट में आई गाड़ियां ।स्थानीय लोगो का कहना कि दीवार के नीचे दबी है कई मोटरसाइकिल ।थाना बाजार खाला क्षेत्र का मामला