गोला: फाइलेरिया उन्मूलन एवं रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बड़हलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया।
शनिवार को बड़हलगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फाइलेरिया दवा वितरण अभियान का शुभारंभ करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर व स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर शुभम कुमार ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी के रोकथाम के मद्देनजर मोदी व योगी सरकार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। डा० शुभम कुमार ने बताया कि 2 वर्ष से अधिक प्रत्येक व्यक्ति को दवा खिलाई जाएगी। इस दौरान डा० शैलेश पांडेय, दीपक रजक, वाजिद अहमद, कमलेश नायक, रविंद्र, सभासद दीपक शर्मा, सूरज सोनकर, वीरेंद्र गुप्ता, लक्ष्मण साहनी, रवि साहनी, संजय सोनकर, बृजेश उमर, हिमांशु गौंड, विकास सहित अन्य लोग मौजूद रहें।