गोरखपुर। कैंपियरगंज शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 18 प्रार्थनापत्र आये जिनमें मात्र दो ही प्रार्थना पत्र का निस्तारण हो सका है। समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम रोहित मौर्य ने किया। समाधान दिवस में सर्वाधिक मामले जमीन से जुड़े होने से उनके निस्तारण के लिए एसडीएम ने सम्बन्धित राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों को संयुक्त रूप से मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया। पुलिस एवं राजस्व विभाग से तत्काल दो मामलों का निस्तारण किया गया जोकि पुलिस से सम्बन्धित थे।
समाधान दिवस में एसडीएम की मौजूदगी से फरियादियों को निस्तारण को लेकर काफी उम्मीदें थीं लेकिन निस्तारण के लिए कोई ठोस पहल न देख कर फरियादियों को निराशा हुई जिससे अधिकांश लोगों ने बिना प्रार्थना पत्र दिये वापस चलें गये। समाधान दिवस को सुनने के लिए बैठे अधिकारी के उदासीन रवैए को लेकर लोग जहां फरियादी हतोत्साहित देखें गये वहीं फरियाद लेकर आये लालमणि बंशू ,कौशिल्या देवी सहित कई लोगों का कहना था कि समाधान दिवस में मौजूद उच्चाधिकारी की रुचि मामले को लेकर उदासीन है और वह बे मन से खाना पूर्ति कर रहे थे इसलिए मामले को उनके सामने प्रस्तुत करने के बाद भी रुचि नहीं दिखाई इस लिए हमने अपने प्रार्थना पत्र को लेकर हम वापस चलें आये अब मुख्यमंत्री दरबार में अपनी फरियाद लेकर जायेंगे।
पुलिस से सम्बन्धित आये मामले को प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने लेकर तत्काल सम्बन्धित पुलिस कर्मियों को मौके पर पहुंच कर मामले में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
समाधान दिवस में नायब तहसीलदार हंसराज प्रसाद, चौकी प्रभारी राकेश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, उमाशंकर कनौजिया, रुद्र प्रताप सिंह,,एस आई ज्ञान प्रकाश शुक्ला, प्रमोद यादव,आशीष चौधरी, सचिन कुमार, राहुल द्रविड़, राजस्व निरीक्षक रमाशंकर, जद्दू सिंह भगवंत प्रसाद, राजस्व लेखपाल रत्नेश कुमार मिश्र, हेमंत शुक्ला, योगेन्द्र सिंह, गुरविंदर सिंह, हरे राम, गणेश, जितेन्द्र कुमार, माधवी त्रिपाठी, सुलेखा, संगीता गुप्ता, अमन भूषण सहित दर्जनों राजस्व कर्मी उपस्थित थे।