शाम होते ही कलेक्ट्रेट बस स्टैंड के पास शराबियों का लग जाता है जमवाड़ा, सड़कों तक शराब और बीयर पीते नजर आते हैं शराबी. आपको बतादे की कलेक्टेट बस स्टैंड के पास स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान के अंदर और बाहर सड़कों तक शराबी बेरोक-टोक शराब पीते नजर आते हैं।वही महज चंद कदमों की दूरी पर कमिश्नर कार्यालय और 100 कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी होने के बावजूद सड़को पर शराबी बेरोकटोक बड़े इत्मिनान से शराब पीते नजर आते हैं।इन दुकानों से महज कुछ ही दूरी पर गर्ल्स हॉस्टल और कुलपति आवास भी स्थित है।जिस कारण बालिकाओ का इस रास्ते लगातार आना जाना लगा रहता है।इन सब के बावजूद पुलिस की सख्ती यहा नही दिखती हैं। वही सड़कों पर ठेला लगाने वाले लोगों की बात करे तो पुलिस लगातार ठेले वालों पर कानून स्थापित करते हुए। ठेलो को सड़कों से हटवाती है लेकिन यह शराबी सड़कों पर खड़े होकर शराब पीते है।लेकिन पुलिस इन सब के ऊपर कारवाई क्यो नहीं करती है। यह सोचने वाली बात है
Trending
- मोहर्रम का जुलूस सकुशल संपन्न होने पर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम सभी का किया धन्यवाद
- कम्पोजिट शराब की दुकान में लाखों की चोरी
- यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 941 वाहनों का किया चालान
- गैर इरादतन हत्या के मामले अपराधी को 10 वर्ष का कारावास
- महिला सिपाही की शिकायत से मचा हड़कंप, इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
- निर्माता गुरुविंदर सिंह और निर्देशक संजीत कुमार की फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ का ट्रेलर शुजाय म्यूजिक ने किया रिलीज
- असामाजिक तत्व ने बाबा साहब की प्रतिमा की उंगली तोड़ी जनता में आक्रोश
- मारपीट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज