
हरियाणा में कल से मानसून सक्रिय हो जाएगा क्योंकि एक चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा के ऊपर मौजूद हैं ।
वहीं, मानसून की अक्षीय रेखा करनाल, चूरु, हिसार, जैसलमेर से गुजर रही है जिससे 3 जुलाई तक हरियाणा के कई भागों में हल्की से मध्यम तो कुछ उत्तरी ज़िलों में मूसलाधार बारिश हो सकती हैं ।
मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश-
पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत आदि ।
हल्की से मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश –
सिरसा, फतेहाबद, हिसार, जिंद, भिवानी, दादरी, रोहतक, झज्झर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, मेवात, नारनौल आदि ।
सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में कल से मानसून का नया सक्रिय दौर शुरू होने जा रहा है , 2-3 जुलाई को कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश की गतिविधियाँ होगी ।
दिल्ली में भी भारी बारिश की गतिविधियाँ होगी।
3 जुलाई से बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी की उम्मीद है, जल्द अपडेट देंगे ।
खबर दिनभर मौसम