गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरखपुर महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को महानगर के विभिन्न शिक्षक संस्थानों तथा दीन दयाल उपाध्यक्ष गोरखपुर विश्वविद्यालय में मॉक ड्रिल का आयोजन कर विद्यार्थियों को आपदाओं के दौरान त्वरित और सुरक्षित तरीके से प्रतिक्रिया देना सिखाया गया जिसमें गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन, नागरिक सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश यादव, अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रो. सुषमा पांडेय तथा महानगर अध्यक्ष डॉ. विवेक शाही उपस्थित रहें। इसके साथ ही नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया।
हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। इसी कड़ी में अभाविप ने गोरखपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के मध्य मॉक ड्रिल का आयोजन कर उन्हें आपातकालीन परिस्थितियों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया।इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन, आग, भूकंप या आतंकवादी हमलों जैसी संभावित परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया और बचाव उपायों की जानकारी देना था। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को व्यावहारिक रूप से निकासी प्रक्रिया, प्राथमिक उपचार, और आत्म-सुरक्षा के उपायों का प्रशिक्षण दिया गया।