उत्तर प्रदेश के हाथरस में इस बार गूगल मैप की वजह से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूचना पर पहुंची जंक्शन पुलिस ने रेस्क्यू कर कार सवारों को सुकुशल निकाला. वहीं, कार सवारों का कहना है कि इस हाईवे के संबंध में प्रशासन को गूगल मैप को सही कराना चाहिए, ताकि कोई और हादसा न हो. जानकारी के मुताबिक, थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में नवनिर्मित हाईवे पर गूगल मैप की वजह से हादसा हुआ है. मथुरा से बरेली जाते समय एक कार चालक को गूगल मैप ने इस हाईवे पर साफ रास्ता दिखाया था. गूगल मैप पर रास्ता देखकर गाड़ी चला रहा कार सवार हादसे का शिकार हो गया. बंद हाईवे पर यह कार मिट्टी के टीले से टकरा गई, जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार घायल हो गया.