भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज कुशीनगर के सांसद माननीय विजय दुबे कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत खड्डा विधानसभा के शाही मैरेज हॉल खड्डा में सक्रिय सदस्य सम्मेलन के आयोजन में सम्मिलित हुए।
भाजपा के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ तथा ‘सेवा ही संगठन’ के मंत्र एवं माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी व माननीय मुख्यमंत्री पूज्यनीय योगी आदित्यनाथ के नेतृव व विचारों को जन-जन तक पहुँचानें हेतु दृढ़ संकल्पित सक्रिय कार्यकर्ताओं में नव ऊर्जा का संचार किया। जन-जन तक संगठन की विचारधारा को पहुंचाने के लिए हर कार्यकर्ता दिन-रात समर्पित है।
कार्यकर्ताओं का जोश, समर्पण और सेवा भाव देखकर यह यकीन और गहरा हुआ कि भाजपा सिर्फ एक पार्टी नहीं, एक विचारधारा है, जो ‘सेवा, संगठन और समर्पण’ की नींव पर है।
उक्त अवसर पर माननीय विधायक खड्डा श्री विवेकानन्द पाण्डेय जी, पार्टी पदाधिकारी गण सहित मण्डल गण व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।