ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज/ गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे): विकासखंड क्षेत्र के खड़ेसरी स्थित बांध पर झोपड़ पट्टियों में रहने वाले निराश्रितों के बिच पहुंचकर तहसील प्रशासन ने दिवाली गिफ्ट बांटा।
बुधवार को दिवाली की पूर्व संध्या पर विकासखंड क्षेत्र के खड़ेसरी ग्राम स्थित बंधे पर निवास करने वाले दर्जनों निराश्रित परिवारों को एसडीएम गोला राजू कुमार, तहसीलदार बृजमोहन शुक्ल, नायब तहसीलदार जयप्रकाश व चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने दिवाली गिफ्ट भेंट किया। इस दौरान अधिकारीयों ने निराश्रित परिवारों के बच्चों को चॉकलेट, मिठाई व पटाखे देते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि प्रदेश में रहने वाले प्रत्येक नागरिक प्रकाश का पर्व दिवाली मनाए, इसी सोच के साथ हम सभी भी त्यौहारों की खुशियां इन दर्जनों परिवारों के साथ मनाने आए हैं। इस दौरान अधिशासी अधिकारी शिवकुमार, लेखपाल अमरेंद्र गुप्ता, मानस त्रिपाठी, सुनील कुमार, हिमांशु गौंड, सतीश शर्मा, विकास गौंड सहित अन्य लोग मौजूद रहें।