गोरखपुर। अपर आयुक्त अजय कुमार राय को मंडलायुक्त ने पदभार ग्रहण कराया 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी अजय कुमार राय को मंडलायुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा से पदभार ग्रहण कराया नवागत अपर आयुक्त ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में मंडलायुक्त महोदय द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने न्यायालय के कार्यों को निष्पक्ष ईमानदारी पूर्वक गुण दोष के आधार पर निस्तारण करने का कार्य करेंगे जिससे हमारे न्यायालय के वादकारियो को न्याय संगत न्याय मिल सके। श्री राय ने बताया कि हमारे कार्यालय में आने वाले हर फरियादियों के लिए दरवाजा खुला हुआ है हर फरियादी की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा अधिवक्ता गणों से सामंजस बनाकर न्यायालय के कार्यों को सुचारू रूप से चलाया जाएगा जिससे अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण किया जा सके। अपर आयुक्त अजय कुमार राय प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ में ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे इससे पूर्व बदायूं लखनऊ कानपुर देहात नगर निगम लखनऊ में अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर चुके हैं श्री राय समाज कल्याण और जीएसटी में भी ईमानदारी पूर्वक अपनी सेवा दे चुके है।