बंगलौर वाया गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली अकासा फ्लाइट संख्या QP1880 में द्विटर के माध्यम से बम की खबर से हड़कंप मंच गया, जांच के बाद संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली , इस फ्लाइट में 5 बच्चों समेत 186 यात्री सवार थे,
गोरखपुर: अकासा एयरलाइन्स के सिक्यूरिटी इनचार्ज ने दोपहर 02:12 मिनट पर सूचना दी कि अकासा एयरलाइन्स की फ्लाइट संख्या QP1880 जो बैंगलोर से गोरखपुर हवाई अड्डा एवं गोरखपुर से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करती है, में बम की सूचना द्विटर हैंडल के माध्यम से प्राप्त हुई है, सूचना प्राप्त होते ही बम थ्रेट असेसमेंट समिति के सभी सदस्य तुरंत वर्चुअल माध्यम से जुड़ गए एवं साथ में फ्लाइट गोरखपुर हवाई अड्डे पर लैंड भी हो चुकी थी,
शीघ्र ही बम थ्रेट असेसमेंट समिति के सभी सदस्य निदेशक विमानपत्तन के कार्यालय में उपस्थित हो गए, जिसमें गोरखपुर से SATCO, भारतीय वायु सेना, सुरक्षा अधिकारी भारतीय वायु सेना, श्री अंजनी कुमार सिंह ADM City, श्री अभिनव त्यागी SP City, श्री वी.बी. राव IB, डॉ एन. के. द्विवेदी, BDDS की टीम, फायर ब्रिगेड की टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर की टीम एम्बुलेंस सहित, श्री विनोद कुमार सिंह एयरपोर्ट मुख्य सुरक्षा अधिकारी, श्री विजय कुमार, प्रभारी प्रचालन, श्री दिनेश कुमार गुप्ता, मुख्य सुरक्षा अधिकारी एवं श्री आर. के. पाराशर, निदेशक विमानपत्तन/को-ओर्डनिटर BTAC ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के बम थ्रेट कन्टेनजेंसी प्लान के अनुसार घटना को नॉन-स्पेसिफिक श्रेणी में डिक्लेअर करते हुए सभी आवश्यक सुरक्षा जाँच एवं अन्य कार्यवाही प्रारम्भ की गई,
यात्रियों को जहाज़ से सुगमता पूर्वक उतारते हुए उनके बैगेज को शीघ्र प्रदान करने हेतु ग्राउंड स्टाफ़ को निर्देशित किया गया साथ ही APSU की QRT टीम ने सुरक्षा घेरा को बढ़ाते हुए पार्कड् एयरक्राफ्ट को सुरक्षित किया,
BDDS की टीम जहाज़ के पास जाकर अलर्ट मोड में खड़ी रही एवं आस-पास सुरक्षा जाँच के अकासा एयरलाइन्स के सुरक्षा कर्मीयों ने जहाज़ के आतंरिक एवं बाह्य स्थानों, उपकरणों आदि की सघनता से जाँच किया,
सम्पूर्ण जहाज़ की सुरक्षा जाँच एवं सभी दिशानिर्देशो के अनुपालन के पश्चात कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं प्राप्त हुई,
सम्पूर्ण जहाज़ की सुरक्षा जाँच, प्रावधानों, दिशानिर्देशों के अनुपालन के पश्चात समय 16:45 पर उड़ान की अनुमति प्रदान की गई, यात्रियों की बोर्डिंग एवं अन्य कार्यवाही करते
हुए जहाज़ दिल्ली के लिए प्रस्थान किया.
हालांकि बेंगलुरु से गोरखपुर आने वाले यात्रियों की कुल संख्या पांच बच्चों सहित 188 थी, जबकि फ्लाइट में बम की अफवाह के बाद गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली यात्रियों की कुल संख्या मात्र 105 ही थी,
विगत दिनों नागरिक विमानों में बम कि इस तरह की झूठी अफवाहों से सारा देश हलकान रहा है, अब इसके पीछे कोई बहुत बड़ी साजिश है या फिर शरारती तत्वों की शरारत यह तो सघन जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
शिशिर श्रीवास्तव, संवाददाता निष्पक्ष टुडे, गोरखपुर