अनाथ बच्चों की भरण पोषण के लिए मानव सेवा संस्थान ने ली जिम्मेदारी
बडहलगंज/गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) क्षेत्र के तिहामुहम्मदपुर गांव में बीते दिनों 32 वर्षीय राणा गौड़ की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। जिससे उनकी तीन अबोध बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ गया। उन अनाथ बच्चियों को मानव शिक्षा सेवा संस्थान के प्रबंधक जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता व राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता रविवार को उन पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर ढांढस बंधाते हुए अहेतुक सहायता के उन अनाथ बच्चियों को गोद लेने के साथ भरण-पोषण की जिम्मेदारी ली।
राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता ने कहा कि अब हिन्दू का कोई भी बच्चा अनाथ नहीं होने पायेगा। इसके लिए मानव शिक्षा सेवा संस्थान लगातार अपनी भूमिका निभा रहा है। जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता ने कहा कि सभी बच्चों को शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और सुरक्षा मिलनी चाहिए, चाहे वे कहीं भी रहते हों। हम बच्चों को परिवारों के साथ स्थानांतरित करने और प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण देखभाल और सम्मान प्रदान करने के लिए काम करते हैं।
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
https://youtube.com/@nt_news?si=t5PBb4Ydhl-ZJ3FC
https://youtube.com/@nt_news?si=t5PBb4Ydhl-ZJ3FC
https://nishpakshtoday.in/police-line-mai-manaya-gaya-police/ NTnews