आज सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा गठित अंजुमन इस्लामिया की नव नियुक्त कमेटी ने अंजुमन इस्लामिया में अपना पदभार ग्रहण किया जिसमें जिला अल्पसंख्य के अधिकारी मौजूद रहे और अंजुमन इस्लामिया के गेट पे और नोटिस बोर्ड पे नोटिस चस्पा किया और अंजुमन के किराएदारों को नोटिस भी जारी किया जिसमें किराएदारों ये निर्देशित किया गया कि अब वो अपना कराया नवनियुक्त कमेटी के सदस्य को दे और उनसे अध्यक्ष और सेक्रेटरी द्वारा हस्ताक्षर की गई रशीद भी ले
कमेटी के अध्यक्ष अनस चौधरी ,सेक्रेटरी नूरुल हक, मोहम्मद फारुक उपाध्यक्ष, हाफिज बदरुद्दीन सदस्य और अन्य सदस्य मौके पे मौजूद रहे।