गोरखपुर, 7 दिसंबर: सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2024 के अवसर पर शनिवार को जिलाधिकारी आवास पर अभियान का शुभारंभ किया गया। कर्नल अनिल कुमार सिंह (अ.प्रा.), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, ने जिलाधिकारी श्री कृष्णा करूणेश को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का स्टिकर लगाकर इस अभियान की शुरुआत की।
जिलाधिकारी ने मौके पर दान पेटिका में अपना योगदान दिया और जनपदवासियों से अभियान में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने अभियान की स्मारिका का विमोचन भी किया।
इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के आवास पर जाकर उन्हें भी झंडा दिवस का स्टिकर लगाया गया।
कार्यक्रम में कार्यालय के कर्मचारी राकेश भारती, पिंकी कुमारी चौरसिया, शालू सिंह, ज्योति कुमारी, रामाज्ञा प्रसाद, फरियाद अहमद, और सुर्देशन चौहान उपस्थित रहे।