संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
सहजनवा थाना अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर निवासी रमेश पुत्र राम जी को दबंग ने कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया । रमेश ने थाने पर तहरीर देकर दबंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है । प्राप्त जानकारी अनुसार रमेश 23 दिसंबर सोमवार को अपने किसी रिश्तेदारी से घर वापस आया तथा शाम 5:30 बजे गांव के चौराहे पर रोजमर्रा का सामान लेने के लिए गया । इस वक्त दबंग ने रमेश से दारु पीने के लिए पानी मांगा रमेश के मना करने पर वह कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे रमेश का हाथ गंभीर रूप से कट गया । रमेश ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग किया है ।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज घघसरा वीरेंद्र बहादुर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर आई थी परंतु उसे थाने पर भेज दिया गया है । वर्तमान थाना प्रभारी राकेश सिंह ने कहा कि तहरीर अभी नहीं मिली है ।