बाबू जगजीवन राम की 38वी पुण्यतिथि पर गोरखपुर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने दलित के यहां किया सहभोज किया।
गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 38वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज गोरखपुर हटठी माई के स्थान के पास दलित बस्ती में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने बाबू जी की स्मिरीतियों को याद करते हुए कहा कि वो दलितों और गरीबों के हितैषी थे। राष्ट तथा संविधान के प्रति उनका समपर्ण किसी से छुपा नही। वो कभी भी अन्याय से समझौता नही किया। हमको उनके आदर्शों को आगे बढ़ना होगा।
जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ दलित चन्दा देवी, प्रांशु सागर के घर जा कर सहभोज किया । कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलितोंके बीचोंबीच तमाम कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रशासन तौकीर आलम, अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव संदीप गोरखपुरी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष हिफ्जूलरहमान अजमल, तस्लीम अंसारी, उजैर खान, मोहम्मद अशरफ, दिनेश मौर्य, बाबू लाल, अभयनंदन, गोपाल पांडे, बालमुकुंद मौर्य, राजकुमार, सतीश कुमार, कात्यानी मिश्र, सबीहा सब्ज़पोष, पूनम आज़ाद समेत कई कांग्रेसजन मौजूद थे।