बच्चो के विवाद में दंपत्ति को पीटा, थाने में बेहोश पड़े दंपत्ति,
संवाददाता एसपी सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
सहजनवा थाना क्षेत्र के चडराव में बच्चो के विवाद को लेकर पट्टीदारों ने दंपति को इतना पिटाई कर दिए कि पीड़ित थाने में बेहोश पड़े थे । पुलिस ने तत्काल दंपत्ति को इलाज के लिए सीएचसी सहजनवां भेजा । जहा दोनों का इलाज चल रहा है । मिली जानकारी से चडराव निवासी अखिलेश (35 वर्ष) और रीना (30 वर्ष) दंपत्ति है । शुक्रवार को बच्चों को लेकर पट्टीदारों से विवाद हो गया था । पट्टीदार उसे मारपीट कर घर से भगा दिए थे । सुबह मायके से कुछ लोगों के साथ शिकायत लेकर घर पहुंची तो मनबढ़ उग्र हो गए, और लाठी डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिए । पीड़ित दंपत्ति थाने में पहुंचा और दोनो बेहोश हो गए । पुलिस तत्काल इनकी हालत को देखते हुए इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहा दोनों का इलाज चल रहा था । पीड़िता रीना ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दिया है ।
इस संदर्भ में एसओ विशाल उपाध्याय ने कहा तहरीर मिली है । दंपत्ति को इलाज के लिए भेजा गया है । आरोपियों पर केस दर्ज किया जायेगा ।