“बंदे में एक दोष न हो बन्दा कभी एहसान फरामोश न हो”
संतोष पटेल 14 साल पहले भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आए थे, माली हालात ठीक नहीं थी, ऐसे में उनकी सलमान खान नामक एक सब्जी विक्रेता से दोस्ती हो गयी, उन् दिनों सलमान उन्हे फ्री में सब्जी वगैरा दे दिया करता था, अब संतोष पटेल DSP बन गये हैं तो अपने पुराने दोस्त सलमान खान से मिलने आए, संतोष पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दोस्ती का वीडियो साझा करते हुए लिखा है ”बुरे समय में साथ निभाने वाले को भूल जाना किसी पाप से कम नहीं। बंदे में एक दोष न हो, बंदा ऐहसान फ़रामोश न हो”
सलमान खान आज भी अपनी सब्जी की दुकान चलाते हैं, ऐसे कम ही लोग होते हैं जो सफलता प्राप्त करने के बाद अपने संघर्ष में किसी की छोटी-छोटी मदद भी याद रखते हैं, दोस्ताना सलामत रहे।