सहजनवा ब्लाक के रामपुर गरथौली का मामला, बीएसए ने की थी जांच
संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
- गोरखपुर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने सहजनवा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुर गरथौली के ग्राम प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता को अपने भाई के खाते में राज्य वित्त द्वारा कराए गए कार्य की मज़दूरी भेजने के मामले में नोटिस जारी किया है । इसमें कहा है कि जिला पंचायत राज अधिकारी यहां अपना पक्ष सात कार्य दिवस में प्रस्तुत करे । अन्यथा अग्रिम आदेश तक वित्तीय एवम प्रशासनिक अधिकार पर रोक लगा दी जाएगी ।
बताते चले कि रामपुर गरथौली निवासी रामअशीष ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव द्वारा नियमो के विपरीत प्रधान के भाई गोविंद के खाते में उच्च प्राथमिक विद्यालय के मरम्मत में मज़दूरी का भुगतान 46,500 रुपये तथा, पँचायत भवन मरम्मत पर 20,560 रुपये भुगतान किया गया । जो कुल मिलाकर 67,120 रुपये राज्य वित्त से मजदूरी का गलत तरीके से भुगतान का आरोप लगाया था । जिसकी जांच डीयम ने बीएसए गोरखपुर से कराई थी, बीएसए द्वारा दी गयी जांच आंख्या में डीयम ने पाया कि प्रथम दृष्टया जांच में अनियमितता पाई गई, लेकिन शिकायत में 67,120 की जगह 55,144 रुपये गलत तरीके से भुगतान हुआ ।