संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवां ।
सहजनवा थाना क्षेत्र घुसीयापार में बारात में आए युवक को बरात पक्ष के तीन मनबढ़ो ने मारपीट कर घायल कर दिया था । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों की खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।
मिली जानकारी से विजय कुमार यादव पुत्र भागवत यादव निवासी जमोहर, थाना मेहदावल, जिला संत कबीर नगर, रविवार को अपने ही गांव के बारात में शामिल होने के लिए सहजनवां थाना क्षेत्र के घुसीयापार में आया था । बारात में द्वारपूजा के दौरान गांव के तीन मनबढ़ उससे गाली गलौज करने लगे । विरोध किया तो आरोपी उसे बांस, डंडे, ईट से मारकर सिर फोड़ दिया । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजन यादव, गोपाल यादव, पप्पू यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।