बेसिक शिक्षा विभाग द्बारा आयोजि परिक्षा हुई सम्पन्न,
पहली बार दक्षता परिक्षा का आयोजन ओएमआर शीट पर किया गया,
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बडहलगंज/ गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) प्राथमिक विद्यालय भीटी बाल एवं प्राथमिक विद्यालय धोबौली क्षेत्र बड़हलगंज जनपद गोरखपुर में कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के बच्चों का 27-11-2024 को बच्चों का मौखिक परीक्षा बेसिक विभाग द्बारा ओएमआर शीट पर आयोजित होने वाली दक्षता परीक्षा नेट निपुण एसेसमेंट टेस्ट शुचिता पूर्ण रूप से सम्पन्न हुई। इस परीक्षा के संदर्भ में प्रधानाध्यापक हरि लाल निषाद ने बताया कि कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के बच्चों की मौखिक परीक्षा 27 नवम्बर को ही सम्पन्न हो गई है। परीक्षा में बच्चे शत प्रतिशत उपस्थित थे और बच्चे पहली बार इस तरह की परीक्षा से काफी उत्साहित भी थे।जिसे शिक्षकों द्बारा कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के बच्चों का उत्तर पत्रक भी भरा गया और कक्षा 4 और 5 तक के बच्चों की परीक्षा आज 28 नवम्बर को सम्पन्न हुई। जिसमें कक्षा 4 में 30 प्रश्न और कक्षा 5 में 30 प्रश्न जिसमें हिन्दी, गणित, अंग्रेजी और पर्यावरण के प्रश्न बच्चों द्बारा उत्तर पत्रक पर काले बाल पेन से उत्तर भरा गया। उसके पश्चात परख ऐप के माध्यम से स्कैन करके सम्मिट किया गया और इस परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक के रूप में प्राथमिक विद्यालय चौबौली के सहायक अध्यापक सिद्धार्थ प्रिय गौतम एवं प्राथमिक विद्यालय चौबौली पर प्राथमिक विद्यालय भीटी बाल के सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार राव एवं प्राथमिक विद्यालय धोबौली पर प्राथमिक विद्यालय भीटी बाल की शिक्षा मित्र सरिता देवी नियुक्त थे। इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रधानाध्यापक हरि लाल निषाद, अर्चना जायसवाल,राम किशुन सिंह, रीता सिंह, प्रशांत राय का सहयोग काफी सराहनीय रहा।