संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम जोन्हिया गांव में पुरानी रंजिश में साजिश के तहत घर के बाहर एक युवक को बुलाकर कुछ लोगों ने हमला कर दिया । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर गुरुवार को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जोन्हिया निवासी नीरज सिंह पुत्र बालकेश सिंह ने थाना पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि, पुरानी रंजिश में बात करने के लिये बुधवार रात्रि 11 बजे गाव के ही विनय यादव, आयुष यादव, और शिरू यादव सहित कुछ अज्ञात लोगों ने मुझे घर के बाहर बुलाया और फिर लाठी डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया । सहजनवा पुलिस उपरोक्त आरोपीयो पर बीएनएस की धारा 191 (2), 115 (2) और 351(3) कर तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।