गोला क्षेत्र के ग्राम सभा बेलसडा के मऊ बुज़ुर्ग (मऊवां)में विख्यात भरत-मिलाप की परंपरा मंगलवार को देर रात सम्पन्न हुई। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए अगल-बगल गांव- जवार के सैकडों श्रद्धालु पहुंचे थे।भाईयों का मिलन देख जनता के भगवान राम व बाबा भोलेनाथ के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
इलाके के इस भरत मिलाप को देखने पहुंचे श्रद्धालुओ को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए गोला इन्सपेक्टर व पदोन्नति सीओ मधुपनाथ मिश्र व विशिष्ट अतिथि मदरिया उत्तराधिकारी श्रीश दास महाराज,जिपंस माया शंकर शुक्ला व आयोजक प्रधान प्रतिनिधि एवं समाजसेवी अखिलेश दूबे(नन्हें)ने कहा कि त्रेतायुग में वो राम और भरत का आपसी प्रेम आज भी भ्रातृत्व प्रेम का एक आदर्श स्वरुप है,भरत जैसा त्यागी, और राम जैसा आज्ञाकारी पुत्र दोनों का आपसी प्रेम आज भी लोगो के दिलो में कायम है। भाई भाई के बीच प्रेम कैसा हो ये हमें राम भरत मिलन प्रसंग से सीखना चाहिए ।उस प्रेम को शब्दों में बयां नही किया जा सकता है, उसे तो सिर्फ महसूस ही किया जा सकता है, राम-भरत के प्रेम का बखान करना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है।पांडाल में राम- भरत मिलन की सजीव झांकी देखकर श्रद्धालु भी भाव-विभोर होकर अश्रुपात करने लगे।
इस अवसर पर सपा नेता राजेश कुमार यादव,सुधाकर दूबे,डा अनूप तिवारी,अजय मिश्रा,सूरज पाण्डेय,अंकित पाण्डेय,बालमुकुन्द यादव,चंदन मिश्र,डबलू शुक्ला,मनोज चंद,के के सिंह,राजू दूबे,रमाशंकर दूबे,नितिन,जगदीश,ऋषिकेश दूबे आदि तमाम श्रद्धालु उपस्थित थे।