भाजपा के लिए लकी बनी महिला नेत्री अस्मिता चंद,
क्रासर:जहां-जहां किया प्रचार वहां- वहां खिला कमल,
क्रासर:अम्बेडकर नगर के कटेहरी वि0क्षे0 में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया था धुंआधार प्रचार,
संवाददाता:वेद प्रकाश यादव
गोला।पहले यूपी,राजस्थान,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,हरियाणा और अब यूपी के अम्बेडकर नगर जनपद के कटेहरी में भाजपा की बंपर जीत में नेताओं की टीम ने अहम भूमिका निभाई है। जिन्होने अलग-अलग वि•स• क्षेत्र का जिम्मा संभाल कर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया। इसी कड़ी में भाजपा नेत्री अस्मिता चंद ने अम्बेडकर नगर के कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। साथ ही छोटी-छोटी जनसभाएं व घर-घर चुनाव प्रचार कर मोदी-योगी सरकार की नीतियों “बंटोगे तो कटोगे,महिला सुरक्षा ,ट्रिपल तलाक आदि से लोगों को रूबरू कराया। इस जीत के बाद महिला नेत्री श्रीमती चंद के समर्थक उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभाओं में उप चुनाव ऐलान होने के बाद भाजपा आलाकमान के निर्देश पर उत्तर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष व चिल्लूपार की वरिष्ठ भाजपा नेत्री अस्मिता चंद को अम्बेडकर नगर के कटेहरी में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी मिली थी। जहां वि0 क्षे0 कटेहरी से धर्मराज निषाद
भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे। पार्टी की तरफ से मिली इस जिम्मेदारी को अपने कंधे पर लेकर भाजपा नेत्री श्रीमती चंद वहां पार्टी को जीत दिलाने में जुट गई। इस विधान सभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर कैंपिंग और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर धुंआधार प्रचार-प्रसार कर जनता को रिझाने का काम किया। जिसका प्रतिफल रहा कि कटेहरी में भाजपा की तरफ से चुनाव मैदान में उतरे धर्मराज निषाद को भारी अंतर से बंपर जीत दिलाने में सफल रही।
इससे पूर्व इन क्षेत्रों में मिली थी जिम्मेदारी
भाजपा नेत्री अस्मिता चंद को पार्टी आलाकमान ने इसके पूर्व यूपी सहित मध्य प्रदेश के देव तालाब से गिरीश गौतम व सिरमौर से कुंवर दिव्य राज सिंह और हरियाणा में कालका विधान सभा से पार्टी प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा का धुंआधार प्रचार-प्रसार कर बंपर जीत के साथ सरकार भी बनी।