ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज /गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) छठ पर्व के अंतिम दिन व्रती महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए समूहों में मंगलगीत गाते हुए घाटों पर पहुची और लम्बी प्रतीक्षा के बाद उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत की पूर्णाहुति की। इस दौरान नदी घाट पानी में तैर रहे असंख्य दीपों से जगमगा रहे थे।
बड़हलगंज के घाटो पर श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। इस बार सबसे अधिक भीड़ नयी व पुरानी हनुमान गढ़ी घाट के रेता क्षेत्र मे रही। अनुमान है कि घाटो पर 75 हजार से अधिक श्रद्धालु एकत्र थे।
भोर मे चार बजे से ही हजारों महिलाएं नदी, तालाबों मे कमर भर पानी में खड़ी होकर उदयाचंल सूर्य की प्रतीक्षा करती रहीं। श्रद्धा व आस्था से लबरेज व्रती महिलाओं को अरुणोदय के लालिमा की झलक पाते ही माहौल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस दौरान बच्चो ने जमकर आतिशबाजी की। कोतवाल चंद्रभान सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। छठ महापर्व सकुशल संपन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।