भारत की शर्मनाक हार, पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड जीता न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारत को आठ विकेट से हराकर भारतीय जमीन पर पहला टेस्ट जीता । मेजबान टीम को पहले टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन आठ विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने इससे पहले भारत में टेस्ट मैच 1988 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर जीता था , उस समय भारत को दूसरे टेस्ट में 136 रन से हराया था । लेेकिन भारत ने वह सीरिज 2-1 से जीती थी
न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद BCCI ने ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को अगले दो टेस्टों में शामिल कियाBCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद एक अहम फैसला लिया है। भारत ने कीवी टीम के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम घोषित की जिसमें ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी शामिल किया गया है। तमिलनाडु के लिए खेलने वाले वाशिंगटन पुणे में टीम के साथ जुड़ेंगे। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 24 अक्तूबर से पुणे में खेला जाना है। BCCI ने हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने वाशिंगटन को किस कारण टीम में शामिल किया है क्योंकि टीम में पहले से ही रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर पहले से ही शामिल हैं। भारत अब पुणे और मुंबई के लिए 16 सदस्यीय टीम के साथ रवाना होगी