संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट क्षेत्र के रामपुर गाव में कोटा चयन के तीसरे प्रयास में गुरुवार को हुई बैठक में सुचिता यादव को गाव का नया कोटेदार चुना गया । हालांकि दूसरे पक्ष से दिव्यांग प्रत्याशी गुड़िया यादव के सेकड़ो समर्थकों ने हंगामा करते हुए कोटा चयन करने आये अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया कि राजनीतिक दबाब में आते हुए फर्जी तरीके से कोटा चयन कर दिया गया । जबकि, दोनों प्रत्याशी को बराबर- बराबर बोट मिले ।
बताते चले कि कुछ माह पूर्व रामपुर का कोटा निलम्बित करते हुए अधिकारियों ने गाव का कोटा बैजलपुर में अटैच कर दिया था । तबसे कोटा चयन प्रक्रिया दो बार निरस्त हो चुका था, गुरुवार को कोटा की दावेदारी को लेकर दो प्रत्याशियों सुचिता यादव और गुड़िया यादव (दिव्यांग) ने चयन समिति के सामने अपना नाम रखा । जिसके बाद वोटिंग शुरू हुई तो सुचिता को 189 और गुड़िया को 187 मत मिले । जिसके बाद गुड़िया के पक्ष के लोगो ने हंगामा कर प्रदर्शन शुरू कर दिया कि दोनों पक्ष को बराबर 188-188 मत मिले । वही ग्रामीणों द्वारा हंगामा होते देख, चयन समिति में शामिल नायब तहसीलदार भानू प्रताप सिंह, ग्राम सचिव गौरी सिंह, मौके से चले गए । प्रदर्शन करने वालो ने इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी सहजनवा को ज्ञापन देने की बात कही है ।
ग्राम सचिव गौरी सिंह का कहना है कि गुड़िया से दो वोट अधिक सुचिता को मिला है, इसलिए सुचिता को गाव का नया कोटेदार चुना गया है ।