भोजपुरी सिनेमा के ग्लोबल स्टार खेसारी लाल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म दीवानापन के निर्माता संजय कुमार गुप्ता जल्द ही ‘भोजपुरी गौरव सिनेमा अवार्ड’ का आयोजन करने वाले हैं। अम्बे फिल्म्स – उर्मिला संजय गुप्ता व अखिलेश राय की प्रस्तुति भोजपुरी गौरव सिनेमा अवार्ड का आयोजन गोरखपुर में बिग लेबल किया जाएगा, जिसकी चर्चा चहुँओर शुरू हो रही है। यह आयोजन न केवल कला और सिनेमा का उत्सव होगा, बल्कि उन कलाकारों के लिए एक प्रेरणा भी होगा, जो भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं। इसमें फ़िल्म की हर कैटेगरी का अवॉर्ड ज्यूरी की निर्णायक टीम द्वारा चयन करके दिया जाएगा।
भोजपुरी सिनेमा से जुड़ा हुआ भव्य पैमाने पर होने जा रहे इस भोजपुरी सिनेमा से अवार्ड को लेकर संजय गुप्ता ने कहा कि ‘जब किसी कलाकार या टेक्नीशियन को उसकी काबिलियत को देखते हुए अवार्ड दिया जाता है, तो उससे उनका हौसला अफजाई होता है, साथ ही अपने फील्ड में और भी बेस्ट करने के लिए मनोबल बढ़ता है। ऐसे तो बहुत से अवार्ड व सम्मान समारोह किया जाता है लेकिन मैंने भोजपुरी गौरव सिनेमा अवार्ड के आयोजन का निर्णय इसलिए लिया है, ताकि निष्पक्ष अवॉर्ड दिया जाय, जो जिस अवार्ड के असली हकदार हैं, उन्हें ही अवार्ड देकर सम्मानित किया जाय! इस अवार्ड समारोह में भोजपुरी फिल्मों के निर्माता, निर्देशक, कलाकार और तकनीशियनों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। साथ ही नई प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाना भी इस अवार्ड समारोह का उद्देश्य है। इससे क्षेत्रीय कलाकारों का भी मनोबल बढ़ेगा।’