आज कुशीनगर के सांसद माननीय विजय दुबे ने कुशीनगर लोकसभा अन्तर्गत खड्डा विधानसभा के ग्राम सभा मडार विंदवलिया टोला बिंदवलिया में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापना हेतु भूमिपूजन/ शिलान्यास समारोह में पूजन अर्चन कर सम्मलित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सहभोज कार्यक्रम में सम्मलित होकर सामाजिक समरसता की अपील किया।
बाबा साहेब ने जो संविधान और सामाजिक न्याय का सपना देखा था, उसे साकार करने का संकल्प भाजपा पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेकर हमें एक समतामूलक समाज का निर्माण करना है।
उक्त अवसर पर मा० विधायक खड्डा श्री विवेकानन्द पाण्डेय जी, पार्टी पदाधिकारी गण सहित कार्यकर्ता गण व स्थानीय जनता उपस्थित रहे।