बीआईएस को आईजीएल का काम मिलने पर सपा नेता के लोगों ने दी धमकी,
एसएसपी गोरखपुर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर पुलिस सहायता की मांग,
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे):- महाराष्ट्र में भाजपा के एमएलसी रहे स्व. आरएन सिंह की सिक्योरिटी कंपनी बॉम्बे इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी इंडिया लिo को गीडा स्थित आईजीएल में सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है जिसके बाद विगत 13 वर्षों से वहां काम कर रहे अपना ग्रुप के लोगों द्वारा बीआईएस के लोगों को धमकाने और काम नहीं शुरू होने देने की बात कहने पर कंपनी के अधिकारियों ने एसएसपी गोरखपुर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर पुलिस सहायता की मांग की है।
बता दें कि अपना ग्रुप सपा के पूर्व एमएलसी सनी यादव की कंपनी है जो विगत 13 वर्षों से आईजीएल में सुरक्षा गार्ड तैनात करने का काम कर रही थी। लेकिन इस बार यह कॉन्ट्रैक्ट बीआईएस को मिल गया है जिसके चलते अपना ग्रुप के लोग नाराज़ हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल आज दिनांक 1 दिसंबर से पुलिस की उपस्थिति में बॉम्बे इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी इंडिया लिo कंपनी के गार्ड ड्यूटी पर लगा दिए गए हैं।