संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) के छात्रों को उत्तर प्रदेश स्तरीय सेमिनार में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । विश्व स्तरीय इंजीनियरिंग संस्था आईईई की उत्तर प्रदेश शाखा ने एक्टिविटी बेस्ड इंसेंटिव अवार्ड प्रदान किया । मुख्य अतिथि प्रो. आशीष के. सिंह और प्रो.योगेश सिंह चौहान ने भव्य समारोह में बीआईटी के निदेशक/काउंसलर डॉ. अरविंद कुमार पांडेय और छात्र प्रतिनिधि अमित सिंह को यह पुरस्कार दिया । संस्थान को यह सम्मान नवाचार, आधुनिक तकनीकी प्रणाली और शोध कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला ।
इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. आर.ए. अग्रवाल, सचिव डॉ. रजत अग्रवाल, निदेशक प्रशासन दीपक अग्रवाल, प्रो. एच.एन. सिंह, ई. अंकुर कुमार, डॉ. डी.के. द्विवेदी और डॉ. विनय श्रीवास्तव सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।