संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
बुद्धा इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी, गीडा मे दो दिवसीय मण्डलस्तरीय टेक-जेनिसिस 9.0 का शुभारम्भ हुआ ।
इस टेक-जेनिसिस महोत्सव में गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बस्ती, खलीलाबाद जनपद के सैकड़ों विद्यालयों के हजारों छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इस महोत्सव में तकनीकी से संम्बंधित दर्जनों प्रतियोगिताएँ एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गोरखपुर परिक्षेत्र के बिशप फादर मैथ्यु एंव डा. अश्वनी मिश्रा, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया । क्रार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा और मेंहनत का कोई विकल्प नही है अगर आज आप संधर्ष, कठिन परिश्रम, लगन एवं ईमानदारी से अध्ययनरत रहेंगे तो आपका भविष्य सुनहरा रहेगा । इसके साथ ही क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र गोरखपुर के तत्वधान में जनपद स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसमे इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेको प्रकार के माॅडल प्रद्रर्शित की गई । जिला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र के प्रभारी वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पाडे ने प्रतिभागी छात्रो को पुरस्कृत किया । टेक–जेनेसिस 9.0 के 9 वे संस्करण के दो दिवसीय कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के लिए अनेको प्रतियोगिताये, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, सहित अन्य खेल प्रतियोगिताएं, नृत्य गायन लेखन नाटक मिमिक्री रंगमंच की प्रतियोगिता सहित विविध ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं के लीग मैच आयोजित हुआ । फाइनल 1 दिसम्बर 2024 को होगा । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में सृजन मिश्रा चेयरमैन सेन्ट्रल एकेडमी, मेजर साकेत प्रधानाचार्य मुरारी इण्टर कालेज, डा. विश्व प्रकाश प्रधानाचार्य जुुबली इंण्टर कालेज, फादर जेशन मैनुअल प्रधानाचार्य लिटिल फ्लावर स्कूल सहित मण्डल के अनेको कालेज के प्रधानाचार्य, शिक्षक व हजारो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । संस्थान के सचिव डॉ. रजत अग्रवाल ने अतिथियों प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का बी.आई.टी. संस्थान के आगमन पर स्वागत किया एवं विभिन्न विद्यालयों से आये प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को सम्मानित भी किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बी.आई.टी. संस्थान के अध्यक्ष डॉ. आर.ए. अग्रवाल ने कहा कि बच्चों में प्रतिस्पर्धा जागृत करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन हर वर्ष संस्थान करता रहा है ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा उभारने के लिए एक बड़ा मंच मिल सके । दो दिवसीय कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाने वालो में निदेशक प्रशासन दीपक अग्रवाल सहित अन्य लोग रहे । उपर्युक्त कार्यक्रम में कालेज के निदेशक बी.आई.टी. डा. अरविन्द पाण्डेय, निदेशक फार्मेसी डा. आशीष सिंह, निदेशक डिग्री काजेल डा. लतेन्द्र श्रीवास्तव, कार्यक्रम में संस्थान के प्रशासन सहित कालेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी तथा मीडियाकर्मी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।