ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज/गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे):- बड़हलगंज बस स्टेशन से विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए यात्रियों को हो रही काफी दिक्कतों के मद्देनजर चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने गोरखपुर परिवहन विभाग के आरएम श्री लव कुमार सिंह से फोन पर वार्ता कर बसों को कुराव से बाईपास हो कर जाने के बजाय बड़हलगंज बस स्टेशन पर हो कर के जाने के लिए निवेदन किया, इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक बसों की सौगात भी बड़हलगंज को मिल जायेगी …बसों के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।